"Kaushambi Got Talent 2025" का भव्य आयोजन सम्पन्न, प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा | कौशाम्बी

"Kaushambi Got Talent 2025" का भव्य आयोजन सम्पन्न, प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा


कौशांबी। जिले में प्रतिभाओं को मंच देने और उनकी कला को निखारने के उद्देश्य से आयोजित "Kaushambi Got Talent 2025" का आयोजन भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन एंकर नेहा शर्मा ने बेहतरीन अंदाज़ में किया, वहीं आयोजन की पूरी ज़िम्मेदारी एबीसी डांस स्टूडियो ने निभाई, जिसके संचालक हैं सचिन पॉप

इस रंगारंग कार्यक्रम में डांस कैटेगरी में कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिनमें कौशांबी, प्रयागराज और बिहार से आए कलाकार शामिल थे। वहीं सिंगिंग कैटेगरी में 15 प्रतिभागियों ने अपनी आवाज़ का जादू बिखेरा, सभी गायक कौशांबी जनपद से रहे।

प्रतियोगिता में डांस सीनियर वर्ग की विजेता बनीं - अनीशा चौधरी,
डांस जूनियर वर्ग में अव्वल रहीं - प्रियल केसरवानी,
जबकि सिंगिंग कैटेगरी में पहला स्थान - छाया देवी ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम को जज करने के लिए खासतौर पर मुंबई से बॉलीवुड कोरियोग्राफर वैभव घुगे पहुंचे, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि "कौशांबी की प्रतिभाएं किसी से कम नहीं हैं।"