भोपाल में आयोजित हुआ केश शिल्पी समाज का प्रशिक्षण एवं महासम्मेलन
आयुक्त संकेत भोंडवे बोले – केश शिल्पी समाज को मिलेंगे सभी सरकारी योजनाओं के लाभ
लोकमित्र ब्यूरो, भोपाल।
राजधानी भोपाल के रविंद्र भवन में केश शिल्पी मंडल मध्यप्रदेश शासन के तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय केश शिल्पी प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर एवं महासम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त संकेत भोंडवे बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केश शिल्पी समाज के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
आयुक्त ने कहा कि आज का युग नवाचार, सूचना प्रौद्योगिकी और मोबाइल ऐप आधारित सेवाओं का है। केश शिल्पी समाज को भी इन तकनीकों से जुड़ना होगा, जिससे उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिल सके। उन्होंने समाज के पात्र लोगों से पेंशन योजना, छात्रवृत्ति, लाडली बहना योजना एवं अन्य योजनाओं में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
भोंडवे ने यह भी कहा कि यदि कोई पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित है, तो उसे योजना से जोड़ने की जिम्मेदारी केश शिल्पी मंडल की है।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं केश शिल्पी मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा ने मंडल की विभिन्न गतिविधियों और योजनाओं की जानकारी दी।
इस मौके पर सेन समाज विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी. एस. राजोरिया, महिला प्रदेश अध्यक्ष वंदना सेन, संभाग प्रभारी स्वामी प्रसाद सेन, छतरपुर महिला जिला अध्यक्ष एवं पत्रकार अंजली सेन, रेखा सेन (ग्वालियर), रानी सेन सहित समाज के अनेक गणमान्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य केश शिल्पी समाज को संगठित कर उन्हें शासन की योजनाओं की जानकारी देना और सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में आगे बढ़ाना रहा।