गर्व का क्षण: कौशांबी की धरती से दो सितारों का उदय
कोरीपुर, कौशांबी के सपूत श्री साकेत सिंह जी को UPSC में 665वीं रैंक हासिल कर IAS अधिकारी बनने पर दिल से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आपकी इस ऐतिहासिक सफलता ने दोआबा कौशांबी को गौरव से भर दिया है। आपकी मेहनत, लगन और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा हैं।
साथ ही, कौशांबी की ही लाडली बेटी साधना दिवाकर जी को भी IAS में चयनित होने पर बहुत-बहुत बधाई।
गांव महमदपुर, कोखराज से निकलकर आपने यह सिद्ध कर दिया कि बेटियां अगर ठान लें, तो किसी भी मंज़िल को हासिल कर सकती हैं।
साकेत सिंह और साधना दिवाकर, आप दोनों पर पूरे कौशांबी को नाज है।
आपकी ये सफलता जिले के हर युवा को अपने सपनों को साकार करने की प्रेरणा देगी।
आपका उज्ज्वल भविष्य हो — यही कामना है!