जिला सहकारी बैंक में दो वर्ष पूर्ण होने पर बैंक सभापति शिव मोहन मौर्य का भव्य स्वागत समारोह सम्पन्न


जिला सहकारी बैंक के सभापति श्री शिव मोहन मौर्य के सफल कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज बैंक मुख्यालय में एक गरिमामय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बैंक के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

कार्यक्रम में नवागंतुक सचिव एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री कामता प्रसाद ने कहा कि सभापति जी के कुशल मार्गदर्शन व प्रेरणा से जनपद प्रयागराज व कौशाम्बी की 38 शाखाएं एवं 271 बी-पैक्स समितियाँ सतत रूप से किसानों की सेवा एवं वित्तीय सुरक्षा में कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि सभापति जी की दूरदर्शी सोच एवं टीम भावना का प्रतिफल है, जिनके नेतृत्व में बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

बैंक सभापति शिव मोहन मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि जब उन्होंने जिम्मेदारी संभाली, उस समय यह बैंक अपेक्षाकृत कम पहचाना जाता था, लेकिन आज यह ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रणी बैंक के रूप में उभर चुका है। लगातार दो वर्षों से बैंक का संतुलन पत्र लाभ में है और प्रत्येक दिन की समीक्षा के माध्यम से विकास की हर दिशा पर गंभीरतापूर्वक कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम में बैंक निदेशक धर्मराज पटेल, जितेन्द्र मौर्य, बैंक उप महाप्रबंधक डी.के. सिंह, बैंक के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने सभापति जी को बधाई देते हुए बैंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.