सेन समाज विकास संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई संपन्न



सेन समाज विकास संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई संपन्न


 भोपाल। अशोक सेन की अध्यक्षता में सेन समाज विकास संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई जिसमें प्रदेश के सभी  पदाधिकारी उपस्थित हुए । कार्यक्रम स्थल श्री रेस्टोरेंट चूना भट्टी, पेट्रोल पंप के पास कोलार रोड एक हाल में बैठक हुई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोपाल नगर निगम अध्यक्ष किशन सिंह सूर्यवंशी जी एवं राजीव गांधी कॉलेज भोपाल के कुलपति डॉ मोहन सेन  रहे । सर्वप्रथम सेन जी महराज जी को दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान किया गया एवं जिसमें बच्चों को शील एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।मंच पर आसीन महिला शक्ति में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष महिला एवं वर्तमान में प्रदेश प्रभारी के पद पर कार्यरत किरण सेन, एवं प्रदेशाध्यक्ष महिला मोर्चा  सीमा सेन जागीरदार  एवं प्रदेशाध्यक्ष, युवा महिला मोर्चा अंजली सेन एवं पत्रकार , प्रदेश मीडिया प्रभारी रंजीत कुमार सेन आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सभी जिलों से आय पदाधिकारी उपस्थित हुए,  समस्त पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र एवं शील द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में सभी ने मृत्यभोज एवं दहेज प्रथा जेसी कुरीतियों का बहिष्कार किया । एवं संगठन को सुचारू रुप से चलाने एवं आगामी कार्यक्रमों की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.