ऑल इंडिया एम.सी.ई.ए. का भव्य शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, जिले के नए पदाधिकारियों ने ली जिम्मेदारियों की शपथ
जनपद कौशांबी में ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन (M.C.E.A.) के जिला स्तरीय गठन के उपरांत एक भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संगठन के प्रति नई ऊर्जा और उत्तरदायित्व के भाव के साथ सम्पन्न हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि श्री रामशील शर्मा (एडवोकेट), राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में श्री आदित्य नारायण, विशिष्ट अतिथि और सभा अध्यक्ष संजय शर्मा (मंडल सचिव प्रयागराज) की गरिमामयी उपस्थिति में सभी नवगठित पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जनपद कौशांबी के जिला अध्यक्ष श्री अमन कुमार सेन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सेन, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सेन, सचिव बृजेश कुमार सेन, उपसचिव कृष्ण कुमार शर्मा, संगठन सचिव डॉ. नन्हू लाल सेन, डाॅ. संतोष कुमार, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सेन, मीडिया प्रभारी महेंद्र सेन (पत्रकार) एवं रवि सेन, कार्यकारिणी सदस्य दिलीप कुमार सेन सहित सभी सम्मानित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों, समाज में शिक्षा और जागरूकता फैलाने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और सामाजिक एकता की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। साथ ही संगठन को जनहित में और अधिक प्रभावशाली बनाने की दिशा में भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की गई।
समारोह में जिले भर से गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी, मीडिया प्रतिनिधि एवं संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समारोह का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ जिसमें सभी पदाधिकारियों ने संगठन के हित में ईमानदारी, पारदर्शिता एवं सामाजिक समर्पण के साथ कार्य करने का आश्वासन दिया।